उत्तराखंड में आज लगातार 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों का सिलसिला मिलने का जारी रहा आज नए 412 नए मामले आने से यह आंकड़ा बढ़कर 15529 पहुंच गया है।आज भी हरिद्वार में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
आज शाम जारी स्टेट कोविड बुलेटिन के अनुसार चमोली में तीन मामले, चंपावत में दो मामले, देहरादून में 27 प्रभावित तथा हरिद्वार में 131 नैनीताल में 66 पौड़ी में 10 मामले रुद्रप्रयाग में एक मामला टिहरी गढ़वाल में 25 मामले उधम सिंह नगर में 124 मामले उत्तरकाशी में 22 मामले तथा बागेश्वर में एक मामला सामने आया हैं।
इसके अलावा आज432 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं और ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 10912 पहुंच गया है और आज 7 लोगों की मृत्यु हुई है इस तरह राज्य में मरने वालों की संख्या 207 हो गई है इसके अलावा राज्य में एक्टिव केस 4355 लोग ऐसे हैं जो विभिन्न कोविड-19 सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं ।