देहरादून।
कोविड-19 नवल कोरोनावायरस का पहाड़ों पर आंकड़ा बढ़ गया है नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर में पॉजिटिव केस मिलने के साथ प्रदेश में कुल 66 कोरोना मरीज सामने आए हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इनमें से 29 तो अकेले नैनीताल जिले में ही पाए गए हैं। इसके बाद 11 अल्मोड़ा में और 7 बागेश्वर में पाए गए हैं। देहरादून में आज आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। चमोली में दो व चंपावत में एक मरीज मिला। पौड़ी, उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर में एक एक मरीज मिला है। जबकि रुद्रप्रयाग में तीन और टिहरी में दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
आज पाए गए 66 मरीजों के आने के साथ राज्य में कुल 2791 मरीजों ने चिंता बढ़ा दी है । जबकि आज 87 लोगों ठीक हो कर घर जा चुके हैं । तथा अभी तक 827 पॉजिटिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं ।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा से 31, बागेश्वर से दो, चमोली से 5, देहरादून से 34 पौड़ी से दो और यूएस नगर से 13 लोग चिकित्सालयों से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।