उत्तराखण्ड

कोरोना ब्रेकिंग–: आज कुछ राहत आंकड़ा 41777, आज हुए 814 पॉजिटिव केस

देहरादून

उत्तराखंड में आज कोरोना से कुछ राहत देने वाली खबर आई है
अल्मोड़ा से आज 75 बागेश्वर से 5 चमोली से नो चंपावत से 13 एवं सबसे अधिक देहरादून से 309 हरिद्वार से 110 नैनीताल से 111 पौड़ी गढ़वाल से 24 तथा पिथौरागढ़ से चार बागेश्वर से 15 टिहरी गढ़वाल से 23 तथा उधम सिंह नगर से 95 एवं उत्तरकाशी से 22 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाये गया है इस तरह आज 814 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके कारण कुल आंकड़ा बढ़कर के राज्य में 41 777 हो गया है जबकि अब तक आज 1172 लोग अपने घर स्वस्थ होकर गए हैं और 12075 ऐसे एक्टिव केस है जो विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं साथ ही अब तक इस वायरस से 501 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) तोषिता ने अपने ऐसे किए सपने साकर ।।
Ad Ad
To Top