देहरादून

कोरोना ब्रेकिंग–: आज आंकड़ा पहुंचा हजार के पार सबसे अधिक पॉजिटिव केस मिले उधम सिंह नगर में।

वैश्विक महामारी के​ पॉजिटिव केस सबसे अधिक उधम सिंह नगर में 265 मिलने के बाद आज कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1000 पार कर गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1061 नए लोगों में कोरोना

पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 251, हरिद्वार से 142 , नैनीताल जिले से 36 , उधम सिंह नगर से 265 ,पौडी से 68 ,टिहरी से 82 ,पिथौरागढ़ से 27 , चंपावत से 51 ,अल्मोड़ा 35 , रुद्रप्रयाग 49 , चमोली से 32 , उत्तरकाशी

पॉजिटिव 23 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि इस बीमारी से अब तक 372 लोग की मृत्यु हो गई है।
जबकि राज्य में आज 789 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

Ad Ad
To Top