उत्तराखण्ड

कोरोना बिग ब्रेकिंग–: आज राज्य में सबसे अधिक आए कोरोना मरीज, सबसे अधिक आया 623 मरीज देहरादून से

देहरादून,

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन आज सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज आने से राज्य में ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 1637 नए मामले सामने आने से यहां पर बढ़कर के आंकड़ा 31973 हो गया है तथा कोरोना से आज12लोगो की मौत होने के बाद राज्य में वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर के 414 हो गई है अभी भी उत्तराखंड में 10397 केस एक्टिव हैं जो विभिन्न कोविड-19 सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं।व हीं उत्तराखंड में अब तक 21040लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। आज रिकवरी रेट घट कर हुआ 65.81 प्रतिशत हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी(उत्तराखंड) अब फिर निकली भारतीय वन्यजीव संस्थान में बंपर भर्ती. अंतिम तारीख है नजदीक।।

आज ताजा आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा में 16 बागेश्वर में तेरह चमोली में 7 चंपावत में 32 देहरादून में सबसे अधिक 623 हरिद्वार में 318 नैनीताल में 211 पौड़ी में 57 पिथौरागढ़ में 34 रुद्रप्रयाग में 12 तथा टिहरी में 27 एवं उधम सिंह नगर में 240 के अलावा उत्तर काशी में 45 पॉजिटिव केस पाए गए।

To Top