नैनीताल

कोरोना फूड वॉरियर जरूरतमंदों को बांट रहे हैं मोदी किट एवं मोदी टिफन

हल्द्वानी
कोरोना फूड वॉरियर आज लगातार 9 वें दिन भी जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने में लगे रहे, भारतीय जनता पार्टी नगर हल्द्वानी (उ.)के अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में मोदी टिफन एवं मोदी किट का वितरण सामाजिक दूरी एवं प्रशासन के नियमो के अनुसार वितरण किया गया। इस तरह आज लगभग 10 मोदी किट एवं 565 मोदी टिफिनों का वितरण किया गया। इस कार्य में नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी,
दिशांत टंडन, उमेश सैनी, विनोद तिवारी, पन राम,श्रीमती मुन्नी बिष्ट, वीरेंद्र देउपा,चंदन नेगी, सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह अधिकारी,पार्षद श्रीमती मीना गोस्वामी,निवर्तमान, देवेश भट्ट,योगेन्द्र परमार, मनोज लोहनी,करन कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे। इस तरह आज लगभग 605 लोगों की भूख मिटाने का कार्य नगर मंडल हल्द्वानी (उ ०) द्वारा किया गया।

उधर लॉक डाउन मैं जरूरत मंद लोगों को राशन आदि के लिए हरीश चन्द्र पान्डे वरिष्ठ नेता भा०ज० पा ० ने .11००० रुपये का चेक.नवीन पंत भाजपा नगर अध्यक्ष हल्द्वानी को भेंट किया।

Ad
To Top