पिथौरागढ़

कोरोना के चलते आवश्यकता,आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपकरण क्रय समिति का गठन, करेगी खरीद-फरोख्त

पिथौरागढ़,
कोरोना वायरस (COVID-19)के चलते जनपद में आवश्यक चिकित्सा सामग्री एवं उपकरण क्रय किए जाने के लिए जिला स्तर पर एक क्रय समिति का गठन किया गया है।  शनिवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में क्रय समिति की बैठक में संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चिकित्सा उपकरण व सामग्री यथाशीघ्र क्रय किए जाने का निर्णय लिया गया।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिस भी चिकित्सा सामग्री की तात्कालिक आवश्यकता है,उसे क्रय किए जाने हेतु अल्पकालिक टेंडर आमंत्रित कर जिस फर्म के दर समिति द्वारा स्वीकृत किए जाते हैं,उससे तत्काल सामग्री की आपूर्ति कर ली जाय।जो भी सामग्री हो उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा फर्म के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति एक सप्ताह से कम समय में हो जाय इसे भी सुनिश्चित कर लिया जाय।

 बैठक में कोविड-19 के जिला नोडल , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम आदि हेतु पूर्ण तैयारी की गई है,इस हेतु विभिन्न चिकित्सा सामग्री एवं उपकरण क्रय कर लिए गए हैं ।   वर्तमान समय में जिले में 2 वेंटिलेटर क्रय करने के साथ ही , 237पी पी ई किट, 695 N 95 मास्क, 600 लीटर हैंड सेनेटाइज जार में तथा 200 मिली लीटर के कुल 1300 बॉटल,1800 किलो हाइपो क्लोराइड, 1 लाख 59 हजार सर्जिकल मास्क,600 लीटर फिनाइल,300 बेड सीट, 20 स्प्रे मशीन, 180 यूटिलिटी ग्लब्ज, 800 किलो बायो डिग्रेडिबल बैग, 1000 होम कोरंटीन फ्लेक्सी, 46 गम बूट,  आदि*  सामग्री जिले में उपलब्ध है, जो आवश्यकता अनुसार सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त बैठक में समिति द्वारा विभिन्न आवश्यक उपकरण क्रय किए जाने पर भी निर्णय लिया गया।   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वन्दना,मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज कुमार शुक्ला, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर धर्मशक्तू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उषा गुंज्याल उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top