देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ धीरे धीरे उतरता हुआ जा रहा है सोमवार को आज 156 नए केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़े की स्थिति 93777 हो गई है जबकि आज राहत की खबर है पूरे राज्य से 5 लोगों मौत इस संक्रमण के नाम पर जुड़ी हैं वही आज 523 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं जबकि आज तक 2753 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं ।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के मेडिकल बुलेटिन में आज अल्मोड़ा से राहत एक बागेश्वर से भी राहत यहां भी एक चमोली से भी राहत यहां पर भी एक मरीज में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है वही चंपावत में तीन तथा देहरादून में आज राहत भरी खबर है यहां 56 लोगों में इस संक्रमण के लक्षण मिले हैं इसके अलावा हरिद्वार में 15 नैनीताल में 44 पौड़ी गढ़वाल में आठ पिथौरागढ़ में दो रुद्रप्रयाग में चार तेरी गढ़वाल में सात उधम सिंह नगर में 13 तथा उत्तरकाशी से भी राहत भरी खबर है यहां पर सिर्फ एक व्यक्ति में इस संक्रमण के लक्षण मिले इस तरह राज्य में आज तक 93777 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं जबकि अब तक इस संक्रमण से 1578 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है ।