उत्तराखण्ड

(कोरोना का रोना) स्थिति हो रही है विकराल,आज मिले 2220 नए मरीज 9 लोगों की मौत,अपना जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

देहरादून
उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है आज नौ लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है जबकि आज राज्य में 2220 लोगों में इस संक्रमण के लक्षण मिले हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:30 के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज कुल विभिन्न अस्पतालों से 397 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जबकि अब तेजी के साथ अस्पताल में मरीजों का इलाज के लिए भर्ती होने का आंकड़ा बढ़कर 12484 हो गया है।
इस तरह राज्य में आज सबसे अधिक 914 लोग देहरादून में संक्रमित पाए गए जबकि हरिद्वार में 613 नैनीताल में 156 पौड़ी गढ़वाल में 105 पिथौरागढ़ में 29 रुद्रप्रयाग में 49 टिहरी गढ़वाल में 79 उधम सिंह नगर में 131 उत्तरकाशी में 23 अल्मोड़ा में 55 बागेश्वर में 15 चमोली में 25 चंपावत में 26 इस तरह आज कुल 2220 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले इस तरह राज्य में अब आंकड़ा 116244 हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) आपदा का कहर, कई जिलों में कोहराम।।

Ad Ad Ad Ad
To Top