उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट–: है चिंता की बात बढ़ रहा है उत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ, जाने अपने जनपद का हाल ।।

देहरादून
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब उत्तराखंड में आज कोरोना ने भी छलांग लगाई है आज राज्य में 137 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिससे अब राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 98448 हो गया है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 8:30 मिनट के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में दो बागेश्वर में एक चमोली में पांच देहरादून में 53 हरिद्वार में 41 नैनीताल में 14 पौड़ी गढ़वाल में दो रुद्रप्रयाग में एक टिहरी गढ़वाल में दो उधम सिंह नगर में 15 तथा उत्तरकाशी में एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है जबकि आज पिथौरागढ़ तथा चंपावत ही ऐसे जनपद है जहां पर आज कोई भी कोरोना से प्रभावित नहीं मिला।
इस तरह आज 137 नये कोरोना मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 98448 हो गया है जबकि अब तक 861 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं वहीं 32 लोग आज डिस्चार्ज किए गए हैं सबसे राहत भरी खबर यह है कि आज किसी की भी इस संक्रमण मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इंजीनियरिंग का छात्र साइबर ठगी में गिरफ्तार।।
To Top
-->