देहरादून
उत्तराखंड में आज 620 ने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 84689 हो गया है जबकि आज नौ लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही आज 676 विभिन्न अस्पतालों से मरीज डिस्चार्ज हुए हैं अब तक 6062 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं ।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 48 बागेश्वर में 22 चमोली में 34 चंपावत में 14 तथा आज भी सबसे अधिक 194 लोग देहरादून में इस संक्रमण का शिकार हुए इसके अलावा हरिद्वार में 36 नैनीताल में 127 तथा पौड़ी गढ़वाल में आज कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है वही पिथौरागढ़ में 20 रुद्रप्रयाग में अट्ठारह टिहरी गढ़वाल में 28 उधम सिंह नगर में 40 तथा उत्तरकाशी में आज 39 संक्रमित मरीज पाए गए इस तरह आज 620 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 84889 हो गया है
कोरोना अपडेट—: राज्य में 620 नए मामले आंकड़ा बढ़कर के हुआ 84689
By
Posted on