देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में आज वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के 16 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस ,संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 343167 हो गई है जबकि आज 26 लोग विभिन्न अस्पताल से डिस्चार्ज हुए वहीं अब भी विभिन्न अस्पतालों से 331 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड स्टेट्स कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल , तथा उत्तरकाशी यह पांच पर्वतीय जनपद ऐसे हैं जहां पर आज एक भी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला जबकि आज बागेश्वर में एक,ऊ चमोली में दो चंपावत में चार देहरादून में एक हरिद्वार में चार नैनीताल में दो पौड़ी गढ़वाल में 1 तथा उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति में इस संक्रमण के लक्षण मिले जिससे राज्य में आज आंकड़ा बढ़कर के 16 हो गया है राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद अब भी लोगों को जागरूक रहकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को फालो करने का अनुरोध किया गया है।





