देहरादून
वैश्विक महामारी कोरोना के आज मरीज उत्तराखंड राज्य में कम हुए हैं उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में एक,चंपावत में एक,देहरादून में सात, हरिद्वार में एक,नैनीताल में एक,पौड़ी गढ़वाल में दो तथा पर्वतीय क्षेत्र उत्तरकाशी में तीन लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह आज कुल 16 मरीज इस संक्रमण के पाए गए जबकि आज बागेश्वर, चमोली,पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, सहित 6 जनपद ऐसे हैं जहां आज एक भी इस संक्रमण का कोई मरीज नहीं मिला जिसके चलते आज राज्य से राहत भरी खबर है आज 16 मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर 343100 हो गया है।





