उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट–: तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जोर मार रहा है कोरोना अपने जनपद का हाल जानने के लिए क्लिक करें।

देहरादून
उत्तराखंड में आज कोरोना का जबरदस्त अटैक हुआ है आज 1109 कोरोना मरीज पूरे राज्य में पाए गए तथा आज पांच लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई वही 88 विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं अब धीरे-धीरे अस्पतालों में एडमिट होने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है अब तक राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 4526 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 7:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अचानक आए इस उछाल ने आज सारी कसर पूरी कर दी है आज कुल 1109 मरीज पूरे राज्य से ट्रेस किए गए हैं जबकि सबसे अधिक मरीज 509 देहरादून में मिले हैं वही 308 हरिद्वार 113 नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल में 57 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 19 तथा उधम सिंह नगर में भी उछाल आया है यहां भी 85 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं 5 चंपावत 3 अल्मोड़ा ऐसे जनपद है जहां पर कोरोना ने पकड़ बनाई है वही बागेश्वर पिथौरागढ़ तथा उत्तरकाशी तीन ऐसे जनपद है जहां पर राहत भरी खबर है यहां पूरे जनपद से कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है इस तरह अब तक पूरे राज्य में 104711 मरीज कोरोना के पाए गए हैं जिस तेजी से राज्य में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है यह बेहद गंभीर होता जा रहा है।

To Top
-->