देहरादून
वैश्विक महामारी कोरोना के आज उत्तराखंड राज्य में 439 नए मरीज मिले हैं तथा दुखद पहलू यह है कि आज चार लोगों की मौत इससे संक्रमण के चलते हुई आज सबसे अधिक मरीज देहरादून में 228 पाए गए जबकि चंपावत ऐसा जनपद है जहां आज किसी भी मरीज में इस संक्रमण के लक्षण नहीं मिले।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में एक बागेश्वर में 16 चमोली में दो हरिद्वार में 85 नैनीताल में 45 पौड़ी गढ़वाल में 11 पिथौरागढ़ में दो रुद्रप्रयाग में तीन टिहरी गढ़वाल में छह तथा तराई के जनपद उधम सिंह नगर में 23 एवं उत्तरकाशी में कुल 17 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे आजतक 439 विभिन्न अस्पतालों में मरीज भर्ती किए गए हैं इस तरह आज तक 101714 मरीज की पुष्टि पूरे कोरोना संक्रमण की हुई है तथा अब तक विभिन्न अस्पतालों से 2638 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।


