उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट-: कोरोना के डंक से आज पहुंचे 1333 लोग अस्पताल मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा, अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

देहरादून
वैश्विक महामारी का ग्राफ अब उत्तराखंड में धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है आज आठ लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जिससे राज्य में मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 1760 हो गया है। आज राज्य में 1333 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे इस संक्रमण के 108812 मरीज हो गए हैं।।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:30 के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 11 बागेश्वर में आठ चमोली में 9 चंपावत ने सात देहरादून में 582 हरिद्वार में 386 नैनीताल में 122 पौड़ी गढ़वाल में 49 पिथौरागढ़ में दो रुद्रप्रयाग में पांच टिहरी गढ़वाल में 44 उधम सिंह नगर में 104 उत्तरकाशी में 4 लोगों में करुणा की पुष्टि हुई है जसराज का आंकड़ा बढ़कर के 1383 हो गया है वहीं आज विभिन्न अस्पतालों से 243 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जबकि अभी विभिन्न अस्पतालों में 7323 मरीज उपचाराधीन है।

यह भी पढ़ें 👉  अभी-अभी (उत्तराखंड) रेड अलर्ट के चलते इस जनपद में एक दिनी अवकाश, स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।।
Ad
To Top