देहरादून
स्वतंत्रता दिवस के दिन आज उत्तराखंड राज्य में कुल 16 संक्रमित मरीज पाए गए जबकि आज 31 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया इस तरह 380 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जनपद ऐसे हैं जहां आज एक भी कोरोना से प्रभावित कोई मरीज नहीं मिला जबकि आज बागेश्वर में चार चंपावत में एक देहरादून में आठ हरिद्वार में एक पौड़ी गढ़वाल में एक उधम सिंह नगर में एक कोरोनावायरस विकी मिला जिससे आज राज में आंकड़ा 16 आया इस तरह अब राज्य में कुल 342588 लोग इस रोग से प्रभावित रहे अब तक 7370 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुए लेकिन राहत भरी खबर यह है कि आज कहीं से भी कोई दुखदाई खबर सुनने को नहीं मिली।





