अन्य

कोरोना अपडेट–: उतार पर आ रहा है कोरोना संक्रमण आज 429 नए केस के साथ आंकड़ा बढ़कर के हुआ 56070

देहरादून:
-प्रदेश में आज आज भी राहत भरी खबर रही है तथा वैश्विक महामारी के संक्रमण से आज 429 नए लोग संक्रमित हुए हैं जिसके चलते आज राज्य में आंकड़ा 56070 हो गया है । आज पिछले कई दिनों की तरह सबसे अधिक संक्रमित मरीज देहरादून से ही आए हैं तथा पर्वतीय क्षेत्रों में अब पहले की अपेक्षा कम लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं
इधर राहत की बात है कि आज 827 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 48798 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 429 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 157 ,हरिद्वार से 55 , नैनीताल जिले से 42, उधमसिंह नगर से 40 ,पौडी से 22 , टिहरी से 03, चंपावत से 22 , पिथौरागढ़ से 24 , अल्मोड़ा से 17 ,बागेश्वर से 09 ,रुद्रप्रयाग से 12 , चमोली से 12 ,उत्तरकाशी से 14 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 14 मरीजों की मौत तथा 827 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। ताजा हालातों पर गौर किया जाए लोगों में अब जागरूकता से भी इसका कुछ असर दिखाई देता हुआ नजर आ रहा है।

Ad Ad
To Top