देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में वैश्विक महामारी का धीरे-धीरे ग्राफ गिरता जा रहा है लेकिन अब भी सचेत होने की अधिक जरूरत है आज 25 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 342843 हो गया है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 21 लोग डिस्चार्ज किए गए जबकि आज भी 324 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा,बागेश्वर,रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल,उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी यह जनपद ऐसे है यहां एक भी कोरोना से प्रभावित व्यक्ति नहीं मिला जबकि आज चमोली में दो चंपावत ने एक देहरादून में तीन हरिद्वार में दो नैनीताल में 8 पौड़ी गढ़वाल में पांच पिथौरागढ़ में 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है इस तरह आज कुल 25 लोगों में इस संक्रमण के लक्षण मिलने के साथ आंकड़ा बढ़कर के 342843 हो गया है जबकि अब तक 7377 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।





