उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट-:: आज राज्य में मिले 1687 नए संक्रमित मरीज, 58 लोगों की मौत,अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

देहरादून
वैश्विक महामारी कोविड-19 के आज उत्तराखंड में 1687 नए मरीज मिले हैं जबकि आज 58 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है लेकिन राहत भरी खबर यह है कि आज 4446 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए वहीं अब भी 31110 लोग विभिन्न कोविड- सेंटरों में अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 7:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 130 bageshwar में 63 chamoli में 203 चंपावत में 27 देहरादून में 285 हरिद्वार में 186 नैनीताल में 176 पौड़ी गढ़वाल में 98 पिथौरागढ़ में 215 रुद्रप्रयाग में 34 tihri गढ़वाल में 80 उधम सिंह नगर में 92 उत्तरकाशी में 98 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं जिससे आज राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 1687 हो गया है इस तरह अब तक इस संक्रमण काल में राज्य में कुल 327112 लोग इस संक्रमण से प्रभावित रहे आज 58 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 6360 हो गया है जब कि आज रिकवरी रेट 86 ,81 है

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश (उत्तराखंड) मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,

बागेश्वर
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 बी0डी0जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 729 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 93602
सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 5741 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 4715 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है । शेष 978 संक्रमित मरीजो में से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, शेष 917 घर में आईसोलशन में हैं तथा 48 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 78 केस आए हैं। तथा 47 मरीज आज डिस्चार्ज किये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डॉ अनिल डब्बू पहुंचे देहरादून, सौंपा एक करोड रुपए का मुख्यमंत्री राहत कोष में चैक।।

चमोली  
जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस आयु वर्ग में अब तक 15460 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शनिवार को 1280 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें आदर्श पब्लिक स्कूल जोशीमठ में 105, सरस्वती शिशु मंदिर चमोली में 121, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल घाट में 121, पीजी काॅलेज गोपेश्वर में 106, सरस्वती शिशु मंदिर नारायणबगड में 123, सरस्वती शिशु मंदिर थराली में 220, हाईस्कूल देवाल में 139, पीजी काॅलेज कर्णप्रयाग में 220 तथा जीआईसी गैरसैंण में 125 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।  

Ad
To Top