देहरादून
वैश्विक महामारी के आज उत्तराखंड में 5775 नए केस मिले हैं जबकि आज 116 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वहीं विभिन्न अस्पतालों से 4483 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जबकि आज भी 79379 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं इस तरह आज राज्य में कुछ राहत भरी खबर आई है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 267 बागेश्वर में 38 chamoli में 201 चंपावत में 115 देहरादून 1583 हरिद्वार में 844 नैनीताल में 531 पौड़ी गढ़वाल में 359 पिथौरागढ़ में 225 रुद्रप्रयाग में 285 टिहरी गढ़वाल में 349 उधम सिंह नगर में 692 तथा उत्तरकाशी में 286 लोगों में आज कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है इस तरह आज 5775 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए वहीं अब तक राज्य में कुल 277585 लोगों में कोरोना संक्रमण हुआ था जबकि अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4426 हो गई है।



