देहरादून
उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 192 नए केस मिले हैं आज एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वहीं विभिन्न अस्पतालों से 121 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है साथ ही अब तक 1150 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब भी कोरोना अपने जोर पर है आज अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, देहरादून में 89, हरिद्वार में 57, नैनीताल में 19 पौड़ी गढ़वाल में तीन पिथौरागढ़ में एक रुद्रप्रयाग में दो टिहरी गढ़वाल में आठ उधम सिंह नगर में 5 तथा उत्तरकाशी में दो लोगों में कोरोना के क्षण मिले हैं इन सबके बीच एक चंपावत जिला ऐसा है जहां पर आज कोई भी इस संक्रमण के पीड़ा से ग्रसित नहीं हुआ है जबकि आज कुल मिलाकर 192 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 99072 हो गया है इस तरह अभी तक कुल 1707 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है एक समय में उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया था लेकिन आज सिर्फ एक जनपद ऐसा है जहां से कोई भी मरीज नहीं मिला यह दर्शाता है कि राज्य में कोरोना गति पकड़ रहा है जो चिंता का विषय है।


