उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट–: आज भी रही चिंता वाली बात, एक व्यक्ति की इस संक्रमण से मौत,अपने जनपद का हाल जानने के लिए क्लिक करें।।

देहरादून
वैश्विक महामारी अब उत्तराखंड में पांव जमाती हुई नजर आ रही है आज 186 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 99258 हो गया है जबकि इस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है इस तरह मौतों का आंकड़ा भी 1708 हो गया है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 5 बागेश्वर में एक चमोली में चार देहरादून में 65 हरिद्वार में 58 नैनीताल में 14 पौड़ी गढ़वाल में पांच रुद्रप्रयाग में तीन टिहरी गढ़वाल में 18 उधम सिंह नगर में 7 तथा उत्तरकाशी में 6 लोगों में कोरोना के मरीज पाए गए जबकि आज पिथौरागढ़ एवं चंपावत ऐसे जनपद हैं जहां कोई भी मरीज इस संक्रमण का नहीं मिला है, इस तरह आज कुल 186 नए संक्रमित मरीज मिलने के पश्चात राज्य में आंकड़ा 99258 हुआ है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से कुल 161 लोग डिस्चार्ज हुए वही अभी भी 1162 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं जिस तरह से मार्च माह में कोरोनावायरस ने अपना रूप दिखाया है वह चिंता का विषय है

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेक न्यूज़ (उत्तराखंड) कलयुग के पतिदेवता. पत्नी के साथ किया यह काम ।।
To Top
-->