उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट–: आज भी कोरोना की स्थिति हुई विस्फोटक,अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।।

देहरादून
उत्तराखंड राज्य में कोरोना अपने पैर फैलाता हुआ सारे जनपदों में पहुंच गया है आज राज्य में कुल 3998 संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 138010 हो गया है इस तरह आज 19 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 1744 लोग डिस्चार्ज हुए हैं साथ ही अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 26980 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी सााय 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 112 बागेश्वर में 34 चमोली में 29 चंपावत में 72 तथा आज भी सबसे अधिक 1564 कोरोना से पीड़ित देहरादून में मिले हैं जबकि हरिद्वार में 666 नैनीताल में 434 पौड़ी गढ़वाल में 229 पिथौरागढ़ में 38 रुद्रप्रयाग में 74 टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में 523 तथा उत्तरकाशी में 84 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है इस तरह आज 3998 लोग इस वायरस के शिकार हुए हैं इस तरह अब तक राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर के 1972 हो गया है जो चिंता का विषय है सरकार के लगातार भारी प्रयास के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के ग्राफ बढ़ने से लोग चिंतित हैं। तथा सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इन परीक्षाओं की तिथि करी घोषित, इस दिन से एडमिट कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड ।।
Ad Ad Ad Ad
To Top