देहरादून
वैश्विक महामारी कोरोना ने आज उत्तराखंड में फिर बड़ी दस्तक दी है आज 257 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई विभिन्न अस्पतालों से 67 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जबकि अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 1339 लोग अपना इलाज करा रहे हैं इस तरह राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 99515 हो गया है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज अचानक एक बार फिर कोरोना के उछाल से लोगों में अब दहशत सी हो रही है लेकिन इन सबके बावजूद भी आज भी समाज में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क से लोग परहेज कर रहे हैं जो एक चिंता का विषय है।
आज राज्य में कोरोना की स्थिति एक जटिल रूप देती जा रही है देहरादून एक बार फिर 126 संक्रमित मरीजों के साथ फिर राज्य में उच्च स्तर पर है जबकि आज हरिद्वार में 73 नैनीताल में 12 ,पौड़ी गढ़वाल में पांच, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी गढ़वाल में 15 उधम सिंह नगर में 10 उत्तरकाशी में चार चंपावत में तीन चमोली में 1 तथा अल्मोड़ा में दो लोगों में संक्रमण पाया गया है जिससे आज राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 257 हुआ जबकि आज बागेश्वर ही एक ऐसा जनपद रहा जहां पर इस संक्रमण का कोई मरीज नहीं मिला सरकार द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के बावजूद भी लोग कोरोना को बड़े हल्के में ले रहे हैं जो एक चिंता का विषय है लाख प्रयासों के बावजूद भी कोरोना फिर एक बार छलांग मार गया है।


