उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट–: (आज चिंता वाली बात) इस संक्रमण से दो लोगों की मौत, अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।।

देहरादून
उत्तराखंड में नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के केस मे आज एक बड़ी उछाल आई है आज 5 सौ नए केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर एक 100911 हो गया जबकि आज दो व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है आज सबसे अधिक देहरादून में इस संक्रमण के 236 मरीज मिले हैं जो एक चिंता का सबब बनता जा रहा है साथ ही हरिद्वार में 149 नए केस मिलने से महाकुंभ मैं इसका क्या असर होगा या एक सोचनी विषय है। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज विभिन्न अस्पतालों से 125 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जबकि अभी भी 2236 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं आज राज्य में दो लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जिसके कारण इस संक्रमण से मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 1719 हो गया है।
इस तरह आज अल्मोड़ा में 5 बागेश्वर में चार चमोली में एक चंपावत में एक नैनीताल में 49 पौड़ी गढ़वाल में 14 पिथौरागढ़ में तीन रुद्रप्रयाग में दो टिहरी गढ़वाल में 11 उधम सिंह नगर में 22 तथा उत्तरकाशी में एक व्यक्ति मे इस संक्रमण के लक्षण मिलने के साथ आज पूरे 500 लोगों में इस संक्रमण के चलते उन्हें विभिन्न अस्पतालों में एडमिट किया गया है ।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उधमसिंह नगर) भाई की हुई मौत. तो अपने नाम कर ली जमीन, अब हुई कार्रवाई।।

To Top
-->