अन्य

कोरोना update,–: आज साल के पहले दिन 361 नए मरीज,6 लोगों की मौत,जाने अपने जनपद का हाल ।।

देहरादून

राज्य में आज नव वर्ष के पहले दिन 361 नए केस मिलने के साथ उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर के 91281 हो गया है जबकि आज छह लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है वही आज 492 लोग विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करा कर घर पहुंचे हैं साथ ही अभी तक विभिन्न अस्पतालों में 4577 लोग अपना इलाज करा रहे हैं इस तरह राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 1515 हो गई है।
1 जनवरी 21 को नववर्ष के पहले दिन आज अल्मोड़ा में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि बागेश्वर में तीन चमोली में एक चंपावत में 17 देहरादून में 124 हरिद्वार में 32 नैनीताल में 87 पौड़ी गढ़वाल में अट्ठारह पिथौरागढ़ में 16 रुद्रप्रयाग में 8 टिहरी गढ़वाल में दो उधम सिंह नगर में 26 तथा उत्तरकाशी में 17 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के आज 361 हो गया है इस तरह अभी तक 91281 लोग में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है वही इस संक्रमण का रिक्वायर्ड 92,02 है ।

बागेश्वर

मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 बी0डी0जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 212 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 42680 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 1385 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 1332 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 36 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविंड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं। तथा 17 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 02 नये केस आए हैं। तथा 05 मरीज आज डिस्चार्ज किये गये।

पिथौरागढ़

जिले में वर्तमान तक कुल 68890 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पलिंग की गई है*जिसमें से कुल 3027 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए 1 जनवरी 2021 तक जिले में कुल 201 एक्टिव केस हैं। 2780 पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का प्रवेश स्थानों में मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग की जा रही है। इनकी रेंडम सैम्पलिंग कर कोरोना जांच भी की जा रही है।
पिथौरागढ़ जनपद में 1 जनवरी 2021 तक कुल 46 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 1 जनवरी 2021 तक जिले में कुल 577 व्यक्ति होम क्वारण्टाइन में हैं, 67048 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम/पंचायत क्वारण्टाइन पूर्ण कर लिया गया है। 1 जनवरी 21 तक जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के जिलों से कुल 67824 व्यक्ति पिथौरागढ़ जिले में आए हैं।

Ad Ad
To Top