उधमसिंह नगर

कैरियर परामर्श के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं पूर्व छात्र, अभिनव प्रयोग हो रहा है सार्थक।

प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों को कैरियर परामर्श पर ऑनलाइन व्याख्यान

पंतनगर
पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कैरियर एवं उच्चशिक्षा के प्रति जागरुक करने हेतू महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा वेबिनार के माध्यम से व्याख्यान कराने की पहल कुछ समय पूर्व की गई थी। इसकी सफलता को देखते हुए प्रो. संदीप मान, जो वर्ष 1984 बैच प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं, के द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श पर वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने उच्च गुणवत्ता युक्त रोजगार पाना, प्रबन्धन शिक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित परिक्षाओं में उच्च अंको की प्राप्ति करना तथा जी.आ.ई. एवं जी.मैट में उच्च दक्षता प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया। यह वेबिनार पूर्णतः आॅनलाइन था, जिसमें प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया।
बेविनार का शुभारम्भ अधिष्ठाता प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डा. अलकनंदा अशोक हुए विद्यार्थियों को इस विषय की उपयोगिता बताई साथ ही उन्होंने आशा प्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के कैरियर से सम्बन्धित तथा उनके तकनीकी विषयों पर इस तरह के व्याख्यानों की श्रंखला लगातार चलती रहेगी, ताकि उनकोे अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक टीक्यूआईपी, डा. अरुण कुमार, भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, डा. अखिलेष कुमार, ने किया।

Ad
To Top