अल्मोड़ा

कूड़ा निस्तारण में अहम भूमिका निभाई ,निकाय@प्रकाश हर्बोला

Ad

अल्मोड़ा
कूडा-कचरा निपटान अथवा पुनः चक्रकीकरण पर आयोजित 03 दिवसीय कार्यशाला में उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद प्रकाश हर्बोला ने कुमाऊॅ मण्डल के सभी नगर निकायों के महापौर/अध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही


उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद््देश्य सभी नगर निकायों को अपने-अपने निकायों में ठोस कचरा प्रबन्धन नियम 2016 के आधार पर ठोस कचरा प्रबन्धन, प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन, बायोमेडिकल कचरा प्रबन्धन, कन्स्ट्रक्सन और डेमोलिस वेस्ट एवं इलैक्ट्रानिक वेस्ट नियमों के तहत कूड़ा कचरे को कैसे कम किया जाय। उन्होने सभी उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए साॅलिड वेस्ट मैनेजमंेट के तहत शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग देने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि हमें कूड़ा निस्तारण के लिये ठोस कार्य योजना बनानी होगी ताकि कूड़ा निस्तारण में हमें सफलता मिल सके। हमें कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग करना चाहिये जिससे हमारे पर्यावरण को नुकसान न पहुॅचे। आज लोगांे में प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर काफी जागरूकता आ गयी है। उन्होने सभी उपस्थित लोगों से साॅलिड वेस्ट मैनेजमंेट के कार्यो को अमलीजामा पहनाने के लिए अपने-अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जिससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान से भी बचा जा सके साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहेगा।


इस दौरान सभी निकायों के पदाधिकारियों द्वारा साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण हेतु सुझाव व विचार रखे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, उप निदेशक शहरी विकास विभाग नीरज जोशी, फीडबैक फाउण्डेशन गुड़गाॅव के सीईओ अजय सिंह, अजीत तिवारी, मनीश यादव, देवाशीष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

To Top