किच्छा, सुरजीत कामरा
किच्छा मे साप्ताहिक बंदी मंगलवार के दिन लगने वाला फुटपाथ बाजार शहर के दुकानदारों के लिए अभिषाप बन गया है। विशेषकर कपडा रेडीमेड गारमेंट, जूता चप्पल व्यवसाईयों को इससे भारी नुकसान उठाना पड रहा है वंही दूसरी ओर बंद दुकानों के बाहर सडक पर लगने वाले इस बाजार से शहर की यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा उठी है। हालांकि उक्त समस्या को लेकर शहर के एक व्यापार मंडल शिष्टमंडल ने रूद्रपुर पुलिस महानिरीक्षक के आगमन पर उच्च अधिकारियों के सम्मुख इस समस्या को रखने का प्रयास किया था परंतु अधिकारियों ने इस पर बाद में एक मीटिंग कर समस्या के निराकरण का आश्वासन देकर व्यापारियों को टाल दिया गया, जिससे व्यपारियों में निराशा नजर आ रही है। विदित हो कि शहर में प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बंदी घोषित की गई है जिसके चलते कुछ आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य दुकाने पूर्णतः बंद रखी जाती है। इस दौरान कपडा, रेडीमेड गारमेंट, परचून, बर्तन, जूता चप्पल, फर्नीचर, इलैक्ट्रानिक्स, मनिहारी सहित तमाम तरह के प्रतिष्ठान बंद रहते है जबकि दवा, बेकरी सहित आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठान खुले रखने की व्यवस्था है। पिछले कुछ समय से बाजार बंदी के दिन मंगलवार को शहर की बंद दुकानों के सामने सडक पर खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए अतिक्रमण कर बाहरी कपडा रेडीमेड गारमेंट व जूता चप्पल आदि के व्यापारी दुकाने लगाकर क्षेत्र की पूंजी बाहर ले जाने के कार्य में जुटे हुए है। जिसके चलते शहर के उक्त दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। उधर किच्छा देवभूमि व्यापार मंडल व युवा देव भूमि व्यापार मंडल के एक शिष्टमंडल ने पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला का गत दिवस रूद्रपुर आगमन पर स्वागत किया साथ ही वंहा मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों के सम्मुख नगर की ज्वलंत समस्याओं के बारें में उन्हे अवगत कराया जिस पर अधिकारियों ने बाद में मीटिंग कर समस्याओं के निराकारण का भरोसा दिलाते हुए किच्छा के व्यापारियों को आश्वास्त किया। उक्त जानकारी देते हुए देवभूमि युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष जगरूप गोल्डी ने बताया कि व्यापारियों के हितो की सुरक्षा व शहर की अन्य समस्याओं को लेकर नगर के व्यापारियों ने पुलिस महा निरीक्षक अजय रौतेला व अन्य पुलिस के आला अधिकारियों से भेंट की थी। उनका कहना था कि बाहरी व्यापारियों द्धारा बंद दुकानो के सामने फड लगाकर सी ग्रेड का सामान कम कीमत पर बताकर क्षेत्र के ग्राहको को बेच ठगने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते शहर में लाखों रूपये दुकानो में लगाकर अच्छी किस्म का माल बेचने वालों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। इसके अलावा साप्ताहिक बंदी मंगलवार के दिन सडको पर लगने वाली उक्त दुकानों से शहर की यातायात व्यवस्था पूर्णतः चौपट हो चली है। उन्होने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस की लापरवाही के चलते बाहरी दुकानदार उनका विरोध करने पर लडने झगडने को उतारू हो जाते है। उन्होने सभी व्यापारिक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनो से शहर हित में मंगलवार को लगने वाले बाजार को बंद करवाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है। इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दुकानदार जो उक्त बाजार लगने से प्रभावित नही है वह अपनी दुकानों के सामने फड लगवाने की एवज में लगभग तीन सौ रूपये से अधिक वसूली करने का गैरवाजिब कार्य कर रहे है। उन्होने प्रशासन से मंगलवार के दिन लगने वाले अवैधानिक बाजार को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है। इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र गोयल प्रदीप पुजारा दुर्गेश गुप्ता देवेंद्र सिंह विर्क संजय विनोद सब्बरवाल सहित अनेक व्यापारी गण मौजूद थे।




