अल्मोड़ा

किच्छा विधानसभा–: कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर किच्छा पहुंचकर गुरुद्वारे में शीश नवाया ।।

किच्छा-

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने किच्छा विधानसभा के ग्राम भगवानपुर गुरुद्वारे में नवनिर्माण होने व गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर गुरुद्वारे में चल रहे कार्यक्रम में पहुँच कर में शीश नवाया व क्षेत्र की खुशहाली के लिए अरदास की।

श्री बेहड़ ने कहा कि भारत में सिख पंथ का अपना एक पवित्र एवं अनुपम स्थान है सिखों के प्रथम पातशाही श्री गुरुनानक देव जी सिख धर्म के प्रवर्तक हैं। उन्होंने अपने समय के भारतीय समाज में व्याप्त कुप्रथाओं, अंधविश्वासों, जर्जर रूढ़ियों और पाखण्डों को दूर करते हुए  प्रेम, सेवा, परिश्रम, परोपकार और भाई-चारे की दृढ़ नीव पर सिख धर्म की स्थापना की। एक उदारवादी दृष्टिकोण से गुरुनानक देव ने सभी धर्मों की अच्छाइयों को समाहित किया। उनके बताये मार्ग का अनुसरण शेष नौ गुरुओं ने भी किया और समाज सेवा को सर्वोपरि रखा। दशम पातशाही महाराज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने तो अत्याचार के खिलाफ अपनी लड़ायी में सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और सरवंश दानी कहलाये। महान गुरु ग्रन्थ साहेब भी यही समझाता है कि ईश्वर एक है, उसी ने सबको बनाया है। सभी धर्मों के मनुष्य एक ही ईश्वर की संतान हैं और ईश्वर के लिए वह सभी समान हैं। ईश्वर सत्य है और मनुष्य को अच्छे कार्य करने चाहिए ताकि परमात्मा के दरबार में उसे लज्जित न होना पड़े।

Ad Ad
To Top