उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल का हमला, किसानों ने अथक मेहनत के बाद खदेड़ा टिड्डी दल को,कई जगह की फसल चट।

किच्छा,
किच्छा के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल ने किसानों की फसलों पर आक्रमण कर दिया, जिससे क्षेत्र के किसानों में हडकम्प मच गया। इस दौरान किसानों ने कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, थाली बजाना, धुआं कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया साथ ही आयुक्त कुमांयू से दूरभाष पर वार्ता कर डा्रेन से निरीक्षण करने व फायर बिग्रेड लगाकर टिड्डी दल भगाने हेतु कहा। बता दें कि गत दिवस​ सांय अचानक किच्छा के ग्राम दरऊ, सैंजना, पक्की खमरिया, भमरोला आदि में टिड्डी दल ने किसानों की फसलों
पर आक्रमण कर धान, गन्ना, चरी को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड तराई बीज विकास निगम अंशधारियों कि ई- वोटिंग प्रारंभ, इस दिन होगी वार्षिक सामान्य बैठक ।।


सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों की पीडा को समझा। इस दौरान टिड्डियों को भगाने के लिए कीटनाशक दवा का छिडकाव भी करवाया। इसके अलावा किसानों ने धुंआ कर व थाली बजाकर टिड्डि दल को भगाने के उपाय किए। बहरहाल उपायों के चलते
टिड्डी दल दूसरी जगह के लिए बढ़ गया।

Ad
To Top