कलयुगी पिता के खिलाफ पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
काशीपुर में कलयुगी पिता के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां के द्वारा अपनी 12 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकतें करने एवं पत्नी के साथ मारपीट व गालीगलौच करने के आरोप में पुलिस ने पीड़िता के आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
दरअसल काशीपुर कुण्डेश्वरी निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती है। उसका पति प्रवेश कुमार आये दिन शराब पीकर गालीगलौच व मारपीट करता है तथा 12 वर्षीय पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करता है। आरोप लगाया कि बुधवार को भी उसने पुत्री के संग छेड़छाड़ व गलत हरकतें कीं।
महिला ने पति से पुत्री की अस्मत को खतरा बताते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई। पीड़िता की मां के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 323, 504 आईपीसी एवं 9/10 पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।




