अन्य

काशीपुर के युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,भेजा कोविड केयर सेंटर, दिल्ली एयरपोर्ट में था तैनात।

सोनू , काशीपुर

– दिल्ली में एयरपोर्ट में सिक्युरिटी में तैनात रामनगर के रहने वाले अपने एक साथी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज काशीपुर के युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने हडकम्प मच गया। आनन फानन में युवक को रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया।

– दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के राजपुरम कॉलोनी के रहने वाला युवक रामनगर के रहने वाले अपने साथी के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी में तैनात था। बीते 27 मई को दोनों टैक्सी करके अपने घरों को आए थे जिसमें काशीपुर का रहने वाला युवक काशीपुर ही उतर गया था जबकि रामनगर वाला रामनगर स्थित अपने घर को चला गया था। जिसके बाद काशीपुर का युवक अपने घर में होम क्वारेन्टीन हो गया था। बीते 2 जून को रामनगर के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद काशीपुर के स्वास्थ्य विभाग में तैनात टीम ने काशीपुर के युवक को राजकीय चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया तथा 3 जून को उसका सैंपल भेजा गया जिसकी रिपोर्ट आज शाम पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उसे रुद्रपुर के कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया। काशीपुर के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस युवक की पत्नी तथा दो बेटियों सहित उसके छोटे भाई उसकी पत्नी और बेटे समेत आधा दर्जन लोगों को होम क्वारेन्टीन करने कोविड रेस्पॉन्स टीम को तत्काल भेज दिया गया। पॉजिटिव मिले युवक के परिजनों के सैम्पल 8 जून को भेज दिए जाएंगे।

– डॉ. अमरजीत सिंह, कोरोना नोडल अधिकारी

To Top
-->