ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर लाखों की ठगी का मुकदमा दर्ज
निजी अस्पताल के कर्मचारी को ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर ठगा गया, ठगा एक लाख 35 हजार से अधिक की रकम
काशीपुर
साइबर ठगों ने ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर निजी अस्पताल में कार्यरत एक व्यक्ति से लाखों रूपये से अधिक की ठगी कर डाली। पीड़ित ने अब पुलिस को तहरीर सौंप आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित मधुवन नगर निवासी सुमित गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 9 फरवरी की प्रातः उसने ओएलएक्स पर एक सेकण्ड हैंड कार को देख वहां अंकित नाम के व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर फोन किया और बाद में उन्होंने कहा कि डील पक्की हो गई है। ओएलएक्स पर कार स्वामी का नाम गोपाल कृष्ण शेखर लिखा था तथा बाद में अग्रिम बतौर बिल्टी जमा करने के नाम पर 3100 रूपये जमा करा लिया और कहा कि गाड़ी आर्मी ट्रांसपोर्ट दिल्ली से भेजी जा रही है जोकि 9 फरवरी की सांय साढ़े चार बजे आपके पास पहुंच जायेगी। उसके बाद फोन कर 11 हजार 500 रूपये ट्रांस्पोर्ट सिक्योरिटी के नाम पर, पैमेंट लेट जमा करने के नाम पर 17 हजार व 14 हजार 999 रूपये तथा बाद में नाईट डिले व कार में असलाह बरामद के नाम पर 35 हजार जमा करा लिये। इस तरह उनके द्वारा मुझसे बारी-बारी कर 1 लाख 35 हजार 860 रूपये जमा करा लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




