उत्तराखण्ड

(कालाढूंगी )बिना मकानों की जगह पर बन रही है सड़कें, जहां मकान हैं वहां सड़के नाली में तब्दील, अजब हाल है, वार्ड वासी दे रहे हैं आंदोलन की चेतावनी।

बिना मकानों की जगह पर बन रही है सड़कें, जहां मकान हैं वहां सड़के नाली में तब्दील, अजब हाल है, वार्ड वासी दे रहे हैं
आंदोलन की चेतावनी।

कालाढूंगी। ( साकिर हुसैन)
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर दो में स्थित नोरत्तिया फार्म में निवास कर रहे दर्जनों परिवार रोड एवं नाली को लेकर परेशान हैं गंदे पानी की निकासी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी है इसकी मांग को लेकर के दर्जनों परिवार नगर पंचायत से अपने मौलिक अधिकारों की लगातार मांग कर रहे हैं।
बार बार नगर पंचायत से मांग करने के बाद भी सड़के व नालियां नहीं बनाई जा रही हैं। नोरत्तिया फार्म के लोगों का आरोप है कि जहां लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं वहां नगर पंचायत द्वारा सड़कें नहीं बनवाई जा रही हैं जबकि नगर क्षेत्र में ही कई जगह बिना घरों के ही सड़कें बनाने की अनुमति दे दी गयी है। ज्ञात हो कि 10 जुलाई को दर्जनों महिलाओं ने वार्ड सभासद कविता वालिया के के नेतृत्व में नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली से मिलकर सड़कें बनाने की मांग की थी। जिसके बाद ईओ प्रतिभा कोहली ने कहा कि जहां सड़के नहीं हैं वहां अवश्य ही सड़के व नाली बनाई जाने के आश्वासन के बाद 15 जुलाई को मौके का मुआयना तो किया परंतु सड़को को ऐसी जगह अनुमति दी जा रही है जहां घर तक नहीं बने हुए हैं। सभासद कविता वालिया, संजू वालिया, मो, रज्जाक, जुबेर आलम, आएशा, सलमा, नूर जहां, रेशमा, साइरीन जहां, गुलबहार, परवीन आदि ने नगर पंचायत से शीघ्र ही सड़कें व नालियां बनाने की मांग की है।

Ad
To Top