अन्य

कार्बेट नेशनल पार्क बंद हुआ तो क्या हुआ दर्शन तो हम बाहर आकर दे सकते हैं।

लॉक डाउन के कारण बंद सीटीआर से बाहर निकलकर गजराज करा रहे हैं लोगों को दीदार।

रामनगर

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिम कार्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए तो बंद है लेकिन अब पार्क के गजराज अपने दीदार कराने खुद सड़कों पर निकल रहे हैं।बीते रोज सुनसान सड़क पर आज़ादी से घूम रहे गजराज का वहां के स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) खाद्य पदार्थों में थूक और गंदगी को लेकर CM धामी गंभीर, FDA ने जारी की गाइड लाइंस ।।


जिम कार्बेट नेशनल पार्क के वार्डन रमाकांत तिवारी ने बताया कि उक्त गजराज नए बने रामनगर हल्द्वानी बाईपास पुल के पास सड़क पर मस्त होकर चल कदमी करते हुए बाद में जंगल को लौट गया।उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र बियाबान जंगल से आच्छादित है।यहां पर अक्सर वन्यजीवों का निकलना कोई बड़ी बात नहीं है। गजराज कुछ समय के लिए जंगल से सड़क पर निकल आया था लेकिन उसके बाद वह सुरक्षित जंगल में वापस चला गया।अलबत्ता सीटीआर प्रशासन ने हाथी के मूवमेंट को लेकर के गतिविधियां तेज कर दी हैं। गौरतलब है कि जब से राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन हुआ है तब से कहीं ना कहीं वन्य जीव सड़क पर चहल कदमी करते देखे जा रहे हैं।अल्मोड़ा मे जहां गुलदार अपने परिवार के साथ भ्रमण कर रहे हैं वही भीमताल क्षेत्र में भी गुलदार सड़कों पर घूमते देखे गए इसके अलावा रामनगर में कल की घटना से वन्य जीव प्रेमी उनके बदल रहे व्यवहार को लेकर के भी चिंतित हैं।

To Top