अल्मोड़ा

कायकिंग को बना सकते हैं अपना कैरियर, युवाओं में बढ़ रहा है क्रेज, यहां हुआ प्रशिक्षण प्रारंभ।

साहसिक पर्यटन में रोजगार की अपार संभावनाएं।

अल्मोड़ा

पर्यटन विभाग, अल्मोड़ा द्वारा 05 दिवसीय साहसिक पर्यटन प्रशिक्षण कार्यक्रम (कायकिंग) की शुरूआत आज कोसी बैराज में प्रारंभ हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुभारम्भ करते हुए कहा कि साहसिक पर्यटन से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कोसी बैराज में जल्दी ही नियमित कायकिंग शुरू कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने युवाओं को प्रशिक्षण में पूर्ण मनोयोग से सीखने को कहा। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन में काफी सम्भावना है जिससे युवाओं को कैरियर बनाने में सहायता भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)स्कूटी डिवाइड से टकराई युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम।।


जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस अवसर पर पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि इस प्रशिक्षण से युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा साथ ही जो युवा इस साहसिक पर्यटन में कैरियर बनाना चाहते है उनके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)शासन ने यहां प्रशासक किये नियुक्त आदेश जारी।।

उन्होंने बताया कि 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद की विभिन्न तहसीलों के 25 प्रतिभागी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे है। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक बसन्त बल्लभ जोशी, विनोद भटट, रामायण भण्डारी, विपिन भण्डारी, सुशील भोज, दीपेश नेगी, मनीष जोशी, रविन्द्र मेर, धन सिंह व प्रशिक्षु उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के तेज कदम।।
Ad
To Top