मात्र 5 रुपये में मिलेगी कोविड की एक हफते की दवाइयाँ
हल्द्वानी
पूरे राज्य में नाम कमा चुकी टीम थाल सेवा, अब गरीबों के लिए एक और नेक काम करने जा रही है इसी कड़ी में अब टीम थालसेवा द्वारा बीपीएल परिवारों को कोविड दवाइयाँ मात्र 5 रुपये में उपलब्ध कराई जाएंगी । टीम लिटिल मिरेकल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि संस्था उपचार सेवा के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को कोविड दवाईयाँ मात्र ₹5 में मुहैया कराएंगी । जिसके लिए डॉक्टर की पर्ची, बीपीएल कार्ड व आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा । एक हफ्ते की दवाई सुशीला तिवारी अस्पताल गेट के पास रुद्राक्ष मेडिकल से मात्र ₹5 में मिलेंगी । उमंग ने बताया कि संस्था जरूरतमंदों को थालसेवा के अंतर्गत खाने की सेवा तो करती ही हैं, साथ ही उपचार सेवा से जरूरतमंदों का इलाज भी करवाती हैं ।




