काठगोदाम
रेलवे सुरक्षा बल ने वृहद रेल टिकट सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आज 9 लोगों को संदिग्ध अवस्था में बिना टिकट घूमते पाकर रेलवे की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया इसके अलावा दो लोगों को स्टेशन परिसर क्षेत्र में धूम्रपान करते हुए धर दबोचा।
महामारी के दौर से बंद चल रही रेलगाड़ियां अब धीरे धीरे पटरी पर दौड़ने लगी है इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में भी संदिग्ध रूप से लोग बेटि कट होकर घूमते दिखाई दे रहे हैं जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान आज 9 लोगों को रेल यात्रा के दौरान एवं स्टेशन परिसर में अवैध रूप से घूमते हुए पकड़ा है जिसे रेल अधिनियम के उल्लंघन में गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे हल्द्वानी की अदालत में पेश किया गया जहां पर सभी लोगों को जुर्माना अदा करने के बाद रिहा कर दिया गया।
काठगोदाम रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक ह रणदीप कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर जाने से पहले अपना यात्रा टिकट एव॔ प्लेटफार्म टिकट लेकर अवश्य यात्रा करें जिससे यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके उन्होंने कहा कि रेलवे सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है लेकिन अवैध रूप से रेल परिसर एवं यात्रा के दौरान टिकट लेकर यात्रा न करना परेशानी में डाल सकता है उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे।




