काठगोदाम
मुजफ्फरनगर की एक महिला अपनी यात्रा की शुरुआत करने से पहले ही अपना मोबाइल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही भूल गई जिसे रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल ने सुरक्षित रखकर ईमानदारी का परिचय देते हुए उस वास्तविक महिला को उपरोक्त मोबाइल वापस किया अपना मोबाइल पाकर महिला ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताते हुए बताया कि वह काठगोदाम से गाजियाबाद को जाने के लिए निकली थी अचानक वह अपना मोबाइल प्लेट फार्म नंबर एक के मेनगेट कें सामनें बेंच पर भूल गई इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल पवन सिंह को रेडमी प्रो-06 मोबाईल लावारिस अवस्था मे मिला जिसे उन्होंने सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर जमा करा दिया तथा मोबाइल स्वामी का इंतजार करने लगे। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि कुछ समय बाद उक्त मोबाइल पर महिला का फोन आया, जिस पर महिला को पोस्ट पर बुलाया तो महिला ने बताया कि मुझे काठगोदाम से गाजियाबाद की यात्रा करनी थी लेकिन अचानक महिला बेंच से उठकर चली गई और अपना मोबाईल वही भूल गई महिला यात्री ने अपना नाम अमिषा गुप्ता पत्नी श्री विपुल कुमार गुप्ता पता-मंसूर पुर मुज्जफरनगर बताया रेलवे सुरक्षा बल ने पूरी तरह से तस्दीक कर उस मोबाइल को कांस्टेबल पवन सिंह के हाथों महिला को सुपुर्द कर दिया गया अपना मोबाइल पाकर महिला ने रेलवे सुरक्षा बल की जमकर तारीफ कर भूरी भूरी प्रशंसा की।
गौरतलब है कि शुक्रवार 9 जुलाई को लखनऊ की महिला का आईफोन काठगोदाम रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल के द्वारा वास्तविक महिला को को सौंप कर बड़ी ईमानदारी का परिचय दिया था वही आज एक बार फिर ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पवन सिह के द्वारा इमानदारी का परिचय देने से यात्रियों ने भी उनकी सराहना की ।