पिथौरागढ़,
कोरोना वायरस की रोकथाम एंव प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रदेश में लॉककडाउन घोषित है।
इस संबंध में गुरुवार देर सायं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों में लॉक डाउन के साथ ही कोरोना वायरस (KOVID-19) के रोकथाम आदि हेतु जनपद स्तर पर की जा रही तैयारियां की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए।
वी सी के माध्यम मुख्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि दिनांक 27 मार्च शक्रवार को एक दिन हेतु लॉक डाउन का समय बढ़ाकर प्रात:7:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आवश्यक सेवाएं यथा रसोई गैस,खाद्यान्न ,डीज़ल, पेट्रोल, गैस, सब्ज़ी, राशन एंव खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुचारु रखने के साथ ही आटा चक्की ,बैंक,एटीएम खुले रहेंगे।
इसके अतिरिक्त आवश्यक सामग्रियों का परिवहन करने हेतु भर वाहनों को जिन्हें अनुमति दी गई हैं उनका संचालन रहेगा। 27 मार्च को सभी चार पहिए वाहन टैक्सी, व निजी वाहन पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सुक्रवार को मात्र दो पहिया वाहन जिसमें एक ही ब्यक्ति (चालक) रहेगा, का संचालन प्रात: 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया जा सकता है।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह आवश्यकीय खाद्य सामग्री की खरीददारी हेतु निर्धारित समय पर आएं।अनावश्यक घर से बाहर न आएं।उन्होंने कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला दुकानें भी निर्धारित समय प्रातः 7:00बजे से 1:00 बजे तक ही खुलेंगी। उन्होंने पुलिस, राजस्व, खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यों के संपादन में तैनात सभी कार्मिकों सहित उपभोक्ताओं से कहा कि वह एडवाईजरी के अनुसार पर्याप्त सोशल डिस्टनसिंग (सामाजिक दूरी) बनाए रखने के साथ ही कोरोना महामारी के दृष्टिगत समय-समय पर जारी एडवाईजरी व लॉक डाउन अनुपालन करे।