लालकुआं
लालकुआं श्री गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा कमेटी की एक अहम बैठक
गुरुद्वारा साहिब परिसर में हुई जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सर्व सहमति से गठन करते हुए नये अध्यक्ष (प्रधान) को चुना गया, पूर्व अध्यक्ष सरदार गोपाल सिंह का बीते माह दुखद निधन हो गया था जिसके कारण गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था बैठक में आज सर्वसम्मति के बाद सरदार हरबंस सिंह को अध्यक्ष चुना गया,इसके अलावा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह समाजसेवी सरदार जसवंत सिंह तथा हेमंत नरूला को सरपरस्त चुना गया कोषाध्यक्ष के लिए दर्शन लाल सपरा, महामंत्री राजकुमार सेतिया तथा उपाध्यक्ष के लिए हरनाम सिंह, चंद्रेश भाटिया के अलावा प्रचार मंत्री
चरनजीत सिंह (प्रिंस) तथा सेवादल अध्यक्ष पंकज बत्रा को चुना गया इसके अलावा कमेटी के सदस्यों के तौर पर हंसराज सपरा, प्रेमखुराना, रामधन अरोरा , सन्तोष सिंह ,अनूप भाटिया ,लवली सिंह ,गोपाल बत्रा ,सुंदर खुराना ,राजेश नरूला सतनाम सिंह संजय अरोरा चुने गए । सभी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया गया ।
इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों सहित रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रमुख बी सी भट्ट,आशीष भाटिया,अनिल अरोरा,बंटी भाटिया, सभासद दीपक बत्रा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष संगत मौजूद रहे




