अन्य

कन्नौज के पास सड़क हादसा 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत

: ट्रक से टकराई प्राइवेट बस, 35 से अधिक की मृत्यु, देखें घायलों की सूची

विमल बस सर्विस की बस जयपुर जा रही थी

लगभग 60 लोग थे बस में सवार

गम्भीर रूप से झुलसे लोग तिर्वा मेडिकल कॉलेज किए गए रेफर

छिबरामऊ(कन्नौज) :
छिबरामऊ विकास खण्ड के ग्राम धिलोई में एनएच – 91 ( जी टी रोड़ ) पर फर्रुखाबाद की विमल / चतुर्वेदी बस सर्विस की बस में ट्रक से टकराने के बाद आग लग गयी। बस में लगभग 60 से ज़्यादा लोग सवार थे, जिसमें 35 से अधिक लोग जिन्दा जल गये। लगभग 25 लोगों को छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में आये, जिसमें आधा दर्जन लोगों की हालत बेहद गम्भीर है। घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया 20 से 25 लोग ही बस की खिड़कियां तोड़कर निकल सके। बस और ट्रक दोनों खाक हो गये।
जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग आठ बजे फर्रुखाबाद की विमल / चतुर्वेदी बस सर्विस की प्राइवेट बस संख्या यूपी 76 के-7255 छिबरामऊ के ग्राम धिलोई में ट्रक से टकरा गयी। ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गयी। सूत्र बताते हैं कि आग इतनी भयंकर थी लोगों सवारियों को निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। एक गाड़ी से आग नहीं बुझी तो दूसरी गाड़ी मंगायी गयी। आग इतनी भयावह थी कि 35 से अधिक लोग बस में जिन्दा भस्म हो गये। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गये। बस में बड़े हादसे की आशंका जतायी जा रही है। कुल 20-25 लोग ही बस से निकल सके हैं। सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती यात्री गहरे सदमे में हैं।
झुलसे लोगों में रितिक कुमार पुत्र मनोज निवासी सुभाषनगर सौरिख, रामबाबू चौरसिया पुत्र प्रेमनारायण निवासी सौरिख, पंक्षी पुत्र गोपाल निवासी तालग्राम, नरसिंह पुत्र भीमसेन निवासी तालग्राम, ओमवीर पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम कुतुबपुर सौरिख, खुशबू पत्नी ओमवीर तथा इनका साढ़े तीन वर्षीय पुत्र आहान निवासी कुतुबपुर सौरख, बृजमोहन पुत्र तुलाराम निवासी नगला जयसी सौरिख, शकील खाँ पुत्र शहनूर निवासी रूपपुर सौरिख शामिल हैं। सुहेल पुत्र इकबाल निवासी जयपुर ग्राम रम्पुरा में आया था। वह वापस जयपुर जय रहा था। सुहेल गम्भीर रूप से झुलस गया। इसके अतिरिक्त नायक पुत्र जमील अहमद निवासी कन्नौज, सलमान पुत्र मुश्ताक, नरसिंह पुत्री फकीरे निवासी मोहल्ला कोलियान छिबरामऊ, रमन गुप्ता, रेखा यादव पत्नी दिनेश निवासी शास्त्रीनगर छिबरामऊ, विमलेश पुत्र राकेश निवासी धीरपुर गुरसहायगंज, रामप्रकाश पुत्र ईश्वरदीन निवासी हरदोई, नरसिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी गुरसहायगंज, जितेन्द्र पुत्र रामसहाय निवासी हरदोई झुलस गये। ढाई वर्ष के दो मासूम तथा एक चार वर्ष का बच्चा गम्भीर रूप से झुलसा है। अस्पताल में मौजूद सभी झुलसे लोग सदमे में हैं।
झुलसे लोगों से बातचीत के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे में 35 से अधिक लोगों के मृत्यु की सम्भावना है।

Ad
To Top