अन्य

ऑपरेशन वांटेड-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रदर्शनी के ऑपरेशन वांटेड में आए इतने लोग कब्जे में।।

नैनीताल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आंपरेशन वांटेड अभियान के तहत जनपद नैनीताल के थानो द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें पुलिस ने कोतवाली रामनगर से नजाकत पुत्र हसनरजा निवासी उदयपुरी चैपड़ा पीरूमदारा फौ0स0-641/20 धारा 3/11/15/30 गौ0 वंश अधिनियम के तहत एवं सरजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिह निवासी करैलपुरी थारी पीरूमदारा, फौ0स0- 25/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, पप्पू पुत्र मगंल सिंह निवासी करैलपुरी थारी पीरूमदारा, को फौ0स0- 25/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत 3 वारंटीओं को धर दबोचा । वही थाना मुखानी पुलिस ने जगदीश राजपुत पुत्र जमुना प्रसाद निवासी पुष्प विहार मुखानी, रवि सिंह खनका पुत्र मोहन सिह खनका निवासी पीली कोठी मुखानी को गिरफ्तार कर उनको भी न्यायालय में पेश किया।
इसके अलावा कोतवाली भवाली पुलिस द्वारा फौजदारी वाद संख्या 2299/2015 धारा 323/504/506/452/427 से संबंधित गैर जमानती वारंटी गोविंद सिंह पुत्र धन सिंह निवासी तल्ला निगलाट कैंची भवाली जनपद नैनीताल एवं थाना कालाढुंगी पुलिस ने मनोज बिष्ट पुत्र मदन सिंह बिष्ट निवासी कोटाबाग कालाढुंगी धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया लालकुआं पुलिस के ने अभियुक्त गोविंद पुत्र रामगोपाल निवासी वार्ड न0 06 कृषि बिहार काॅलोनी बंदिया थाना किच्छा जिला ऊधम सिहनगर मु0अ0स0ः -50/21 धारा 457/380 भादवि को गिरफ्तार किया गया।
तथा हल्द्वानी पुलिस के द्वार अभियुक्त गोगी, ठाकुर देवेन्द्र सिंह मेहरा, प्रिन्जल शर्मा, विकान्त मु0अ0स0ः- 106/21 धारा 147/323/ 452/149 भादवि के अन्तर्ग वांछित अपराधियों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
To Top