अल्मोड़ा

ऑनलाइन हुआ जागेश्वर धाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वेब पोर्टल का किया उद्घाटन

Ad

अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विश्व मानचित्र में उत्तराखंड राज्य का नाम पर्यटन मानचित्र मैं अग्रणी रहे इसके लिए सभी को कार्य करना होगा डिजिटल जमाने में हम पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर स्वरोजगार को और बढ़ावा दे सकते हैं श्री रावत बागेश्वर भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन अल्मोड़ा व एन0आई0सी0 द्वारा तैयार की गयी जागेश्वर धाम वेबपोर्टल का उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि इस वेबसाइड के माध्यम से श्रद्धालुओं को आॅनलाइन दान देने, अपनी सुविधानुसार पूजा तिथि, मंदिर व समय एवं पुजारी घर बैठे ही तय करने की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त भण्डारा हेतु तिथि समय एवं अन्य व्यवस्थाआंे की अग्रमी बुकिंग भी आॅनालाइन की जा सकेगी साथ ही मंदिर समूह के पौराणिक इतिहास, कार्यक्रमों व महोत्सवों सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी एक क्लिक में मिला करेंगी।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जागेश्वर धाम के विकास के लिये 04 घोषणायें की। जिनमें सीवर लाइन का कार्य, मोक्षदा हरित शवदाह प्रणाली का निर्माण, जटागंगा के उद्गम स्थल का विकास एवं आरतोला तिराहे का विकास है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोसी पुर्नजनन अभियान के तहत कोसी न्यूज लैटर भी लाॅंच किया। न्यूज लैटर लांचिग का मुख्य उददेश्य जन-जागरूकता व अधिकाधिक लोगो की सहभागिता कोसी पुर्नजनन अभियान में हो सके। जिसमें कोसी में किए गये कार्यों व आगामी प्रस्तावित कार्यों के बारे में दर्शाया गया है। यह न्यूज लैटर सम्बन्धित कैचमेंट एरिया के पंचायतों व जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों को भेजा जायेगा जिससे कोसी अभियान में लोगो की सहभागिता अधिकाधिक हो सके।इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, प्रो0 जे0एस0 रावत, उपजिलाधिकारी भनोली मोनिका, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, प्रबन्धक जागेश्वर मन्दिर समिति भगवान भटट, उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, पुजारी प्रतिनिधि भगवान भटट सहित विभागीय अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

To Top