अन्य

एविएशन ब्रेकिंग–: पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ी साढ़े 5 करोड़ की कार, बनी कौतूहल का विषय।

Pant Nagar

पंतनगर हवाईअड्डे के रनवे का परीक्षण शुक्रवार को स्विटजरलैंड निर्मित एक विशेष प्रकार की कार के जरिए किया गया।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(एएआई) की ओर से भेजी गयी इस कार की कीमत लगभग साढ़े पांच करोड रुपये है।


सैटेलाइट के जरिए संचालित होने वाली इस कार ने 450 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 1300 मीटर लंबे समग्र रनवे का परीक्षण किया और इस परीक्षण में रनवे मानकों के अनुसार पूरी तरह से खरा पाया गया।
पंतनगर हवाईअड्डे के निदेशक डा.एस के सिंह ने आज यहां बताया कि स्विटजरलैंड निर्मित एयरपोर्ट सर्फेस फ्रिक्शन टेस्टर(एएसएफटी) वी 90 सैटेलाइट से संचालित होने वाली एक विशेष प्रकार की कार है।
उन्होंने बताया कि यह कार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से पंतनगर हवाईअड्डे को भेजी गई इस कार के जरिए आज हवाईअड्डे के 1300 मीटर लंबे समग्र रनवे का परीक्षण किया गया और इस परीक्षण में रनवे मानकों के अनुसार खरा पाया गया।
उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये कीमत की इस कार को नई दिल्ली से ट्रक के जरिए आज पंतनगर हवाईअड्डडे तक लाया गया।
इस कार का संचालन और रनवे का परीक्षण सहायक प्रबंधक(तकनीकी)विक्रम सिंह, प्रदीप कुमार वरिष्ठ अधीक्षक(तकनीकी) और कुलदीप सिंह पर्यवेक्षक(आटो इलैक्ट्रीशियन) के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।श्री सिंह ने बताया कि यह विशेष कार अन्य एयरपोर्ट के रनवे की भी जांच करेगी।

Ad
To Top