
पंतनगर
बिहार में 14 से 17 फरवरी तक चले एग्रो बिहार 20 20 राष्ट्रीय कृषि एवं यंत्र प्रदर्शनी में उच्च गुणवत्ता एवं उत्कृष्ट विपणन व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड की अग्रणी तराई बीज विकास निगम को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।बिहार में टीडीसी को मिले इस पुरस्कार पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।
बिहार राज्य टीडीसी प्रथम पुरस्कार से सम्मानित पंतनगर।उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम को बिहार राज्य मे खाद्यान्न उत्पादन मे अग्रणीय भूमिका निभाने के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।निगम के जन सम्पर्क अधिकारी कमलश्रीवास्तव ने बिहार के कषि सचिव जे.पी.पटनायक से पुरूस्कार प्राप्त किया।बिहार सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी मे विपणन अधिकारी पी.के.सिह ने द्वारा किसानो को नवीन तकनीक से अवगत कराया गया।
