उत्तराखण्ड

एकजुटता–: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिखाई एकजुटता

रामनगर

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हुए दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के तहत एस डी एम कार्यालय में रात्रिकालीन सत्र ड्यूटी कर रहे कार्मिको ने भी मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर आंदोलन के प्रति एकजुटता जाहिर की।पुरानी पेंशन के पक्ष में कर्मचारी शिक्षक संगठन के नवेंदु मठपाल ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म कर कार्मिको की सेवानीवर्त्ति के बाद के सहारे को ही छीन लिया है।अब पेंशन को पूरी तरह बाजार के हवाले कर दिया गया है जो कि बहुत ही खतरनाक है। कोरोना काल ने साबित किया है कि सरकारी,सार्वजनिक सेवाएं ही भारतीय समाज के हित में हैं,पर सरकार तेजी से निजीकरण कर रही जो कि दुर्भग्यपूर्ण हैं।उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर जो भी राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलेगा उत्तराखण्ड के कर्मचारी शिक्षक उसमें बढ़चढ़कर भागीदारी करेंगे।इस दौरान नवेंदु मठपाल, डा सुमन कुमार,डॉ जे पी त्यागी ,नवीन जोशी,रमेश बिष्ट,कमल जोशी,बलवंत रावत,नीरज पन्त,हिमांशु गोस्वामी मौजूद रहे।

Ad
To Top