हल्द्वानी
राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने एक दिवसीय उपवास बुद्ध पार्क में रखकर सरकार को घेरा इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उपवास स्थल पर जमकर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल पड़ी हुई है जबकि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है लेकिन फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य महकमा नहीं संभल रहा है तो यह पद रखने का कोई फायदा नहीं कुमाऊ का सबसे बड़ा सुशीला तिवारी अस्पताल जिसे पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने बेहतर स्वास्थ्य के सपने के साथ बनाया था। आज उस अस्पताल में जाने से लोग डर रहे हैं हालात इतने बदतर हैं कि अस्पतालों में सफाई कर्मचारी तक नहीं कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों को उचित उपचार तो दूर की बात उचित व्यवहार तक नहीं हो रहा है। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यह राज्य सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य देने में पूरी तरह से विफल और नाकाम रही है। श्रीमती हृदयेश ने कहा कि कि यदि जल्द स्वास्थ्य सेवाएं बहाल नहीं होती है तो कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगा उन्होंने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए सरकार की विफलताओं को लोगों के बीच लाने की भी अपील की।





